450 +Best Whatsapp Bio in Hindi | व्हाट्सएप्प बायो हिन्दी में (2023)

Share with your friends

नमस्कार दोस्तों हमने यहाँ पर Best Whatsapp Bio in Hindi, व्हाट्सएप्प बायो हिन्दी में शेयर किया है. आपको यहाँ पर Attitude, Love, Sad, Life, Motivational जैसे व्हाट्सएप्प बायो हिन्दी में मिल जाएंगे. आप यहाँ से अपने मन पसंद व्हाट्सएप्प बायो को कॉपी करके आप व्हाट्सएप्प प्रोफाइल में पेस्ट करके लगा सकते है.

दोस्तों आप व्हाट्सएप्प में हिन्दी बायो लिखना पसंद करते है, लेकिन आपको व्हाट्सएप्प हिन्दी बायो लिखने में आईडिया नहीं है, तो आजकी पोस्ट स्पेशल आपके लिए है. आप इस पोस्ट को शुरू से लेकर लास्ट तक जरूर पढ़े. दोस्तों आपका स्वागत है, HindiYaro ब्लॉग में. हमने यहाँ पर बेस्ट व्हाट्सएप्प बायो हिन्दी में लिखकर शेयर किया है. तो आपको बायो लिखने और सोचने की कोई जरुरत नहीं है. आप इस व्हाट्सएप्प बायो को पढकर, या फिर अपने पसंदीदा बायो को कॉपी करके आप व्हाट्सएप्प बायो में पेस्ट करके हिन्दी बायो लिख सकते है.

Whatsapp Bio in Hindi




हम जैसा बनने की कोशिश छोड़ दो, शेर पैदा होते हैं, बनाए नहीं जाते।

कोई भी हमें पहचान नहीं पाया कुछ अंधे थे कुछ अँधेरे में थे।

अपना तो कोई दोस्त नही है, सब साले कलेजे के टुकडे है।

शेरों से सीखा है खामोश रह कर शिकार करना, क्यूंकि दहाड़ मार कर शेर कभी शिकार नहीं करता।

दुश्मन इतनी आसानी से नहीं बनते बहुत लोगों का भला करना पड़ता है।

शोर होता है मेरे चलने से फिर क्या फर्क पड़ता है किसी के जलने से।




हमारी इज़्ज़त है लोगों में, औकात तो कुत्तों की होती है।

दुनिया में सबसे ज्यादा वजनदार खाली जेब होती है, चलना मुश्किल हो जाता है।

चुप हूँ चुप ही रहने दो, बोल पड़ा तो बहुत से चेहरों को नफरत हो जाएगी।

अपनी किस्मत खुद ही लिखनी पड़ेगी ये कोई चिट्ठी नहीं है जो दूसरों से लिखवा लोगे।

Must Read Best Whatsapp Bio For Boys & Girls

Best Bio For Whatsapp in Hindi

बड़ा नाम, बढ़ती पहचान, बढ़ती दुश्मनी सब कुछ है मेरे पास।




उसके होंठों पे कभी बददुआ नहीं होती , बस इक माँ है जो मुझसे कभी खफा नहीं होती।

अकेले बैठोगे, तो मसले जकड लेंगे, ज़रा सा वक़्त सही , दोस्तों के नाम करो।

मौत आई तो क्या मैं मर जाऊँगा? मैं तो इक दरिया हूँ, जो समंदर में मिल जाऊँगा।

मेरा वक़्त बदलेगा रुतबा नहीं, तेरी क़िस्मत बदलेगी औकात नहीं।

मैंने उसका हाथ थमा था राह दिखने को, अब ज़माने को दर्द हुआ तो मैं क्या करूँ।

जब कोई आपसे नफरत करने लग जाए तो समझ लीजिए वो आपका मुकाबला नहीं कर सकता।




मैंने कल शब चाहतों की सब किताबें फाड़ दी, सिर्फ एक कागज़ पर लफ्जे माँ रहने दिया।

घायल शेर की साँसे उसकी दहाड़ से भी ज्यादा खतरनाक होती है।

हमारी शराफत का फायदा उठाना बंद कर दो , जिस दिन हम बदमाश हो गए, कयामत आ जाएगी।

May Also Like  Whatsapp DP Images

WhatsApp Bio in Hindi Attitude

हम मोहब्बत में No.1 तो Attitude में Star है, फिर सामने हुस्न की मलिका हो या दुश्मन सब अपने ही Fan है।

ना Gaadi, ना Bullet, ना ही रखे हथियार, एक है सीने में जिगरा और दुसरे जिगरी यार।

बन्दे का Attitude Cool होना चाहिए Hot तो Radio Mirchi भी है।

बन्दे के पास अगर जिगर हो तो बिना ट्रिगर के भी दुश्मनो की Watt लगायी जा सकती है।

हम में अकड़ है, गुरूर है फिर भी रेहमत देखो रब की, हमे चाहने के लिए सब मजबूर है।

मेरा बुरा चाहने वालो समझ लो तुम्हारी मौत आई है, क्यूंकि यमराज तो अपना छोटा भाई है।

बादशाह हो या मालिक सलामी हम नही करते, पैसे हो या कोई राजकुमारी गुलामी हम नही करते।

अंदाज़ कुछ अलग है मेरा, सब को Attitude का शौक है, मुझे Attitude तोडने का।

सुन पगली तेरे Zevar से, कीमती मेरे Tewar है।

सून भाई मेरी वाली को पटाना कोई बच्चों का खेल नहीं, क्योंकि इंडिया में जितने ज्यादा रेलवे फाटक हैं, उससे ज्यादा तो मेरी वाली के नाटक है।

Whatsapp bio in Hindi Love

​तुझे जब धड़कनों में बसाया तो, धड़कने भी बोल उठी, अब मज़ा आ रहा हैं धक-धक करने में।

जिस दिन वो मेरी सलामती की दुआ करती है, उस दिन गोल्ड फ्लैक भी जेब में टूट जाती है।

तुम्हारा‬ तो ‪गुस्सा‬ भी ‪इतना प्यारा‬ हे के, दिल करता‬ हे, दिनभर‬ तुम्हे ‪तंग करते‬ रहैं।

सीने से लगा के सुन वो धड़कन जो तुझसे मिलने के इंतजार में है।

ना हीरों की तमन्ना है और ना परियों पे मरता हूँ, वो एक भोली सी लडकी हे जिसे मैं मोहब्बत करता हूँ।

इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है, दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है।

मेरे लफ्ज़ फ़ीके पड़ गए तेरी एक अदा के सामने, मैं तुझे ख़ुदा कह गया अपने ख़ुदा के सामने।

तुम्हें कितनी मोहब्बत है, मालूम नहीं, मुझे लोग आज भी तेरी क़सम दे कर मना लेते है।

वो मेरी पसन्द के बारे में पूछती है, अब क्या कहूँ उस नासमझ को जो अपने बारे में ही पूछती है।

अब नहीं करनी है उनसे ज्यादा बात, क्यूंकि रोक नहीं पाते है हम अपने जज्बात।

Whatsapp bio in Hindi Life

अपनी ज़िन्दगी में वही इंसान कामयाब है, जिसे टूटे को बनाना और रूठें को मनाना आता हैं।

हम सोचते थे ज़िन्दगी बदलने में बहुत समय लगेगा, पर क्या पता था बदलता हुआ समय ज़िन्दगी बदल देगा।

जिन्हें किसी चीज़ का लालच नहीं होता है, वो ज़िन्दगी में अपना काम बहुत ज़िम्मेदारी से करते हैं।

अगर जिंदगी में कुछ पाना हो तो, तरीके बदलो, इरादे नही।

मेरी प्रार्थना को ऐसे स्वीकार करो मेरे ईश्वर की जब-जबसर झुके, मुझसे जुड़े हर इंसान की जिंदगी संवर जाए।

जो बच्चा छोड़ आता है माँ के दामन का चमन, जिंदगी उसके लिए फिर वीरान रहती है।

जिंदगी के मजे लेना सीखो, वक्त तो तुम्हारे मजे लेता ही रहेगा।

जब तक हम ये जान पाते हैं कि ज़िन्दगी क्या है, तब तक ये आधी ख़त्म हो चुकी होती है।

रोज रोते रोज़ ये कहती है जिंदगी मुझसे, सिर्फ एक शख्स की खातिर यूँ मुझे बर्बाद ना कर।

मिली थी जिंदगी किसी के काम आने के लिए, पर वक़्त बीत रहा है कागज के टुकड़े कमाने के लिए।

Whatsapp Bio in Hindi Motivational

मेहनत इतनी करो कि किस्मत भी बोल उठे, ले ले बेटा ये तो तेरा हक है.

कोई भी लक्ष्य, इंसान के साहस से बड़ा नहीं, हारा वही जो लक्ष्य के लिए लड़ा नहीं।

यही सोच कर हर तपिश में जलता आया हूँ, धूप कितनी भी तेज हो समंदर नहीं सूखा करते।

जो व्यक्ति परेशानियो से दूर भागता है वह कभी सफल नहीं हो सकता।

कमज़ोर तब रुकते है जब वो थक जाते है और..विजेता तब रुकते है जब वो जीत जाते है।

कमाओ, कमाते रहो और तब तक कमाओ, जब तक महंगी चीजें सस्ती न लगने लगे।

चिंता मत करिये बस मेहनत करते रहिये, आपकी सफलता एक दिन जरूर आपके कदम चूमेगी।

विश्वास वह शक्ति है जिससे उजड़ी हुई दुनिया में प्रकाश लाया जा सकता है।

किस्मत भी आपका तभी साथ देगी जब आप अपनी तरफ से मेहनत की और पहला कदम बढ़ाएंगे।

जिंदगी जियो अपने हिसाब से ना की लोगो द्वारा बताई गयी बेकार की बातों से।

Whatsapp bio in Hindi Sad

वक़्त मिले तो प्यार की किताब पढ़ लेना, हर प्यार करने वाले की कहानी अधूरी होती है।

ना जाने क्या कमी है मुझमें, ना जाने क्या खूबी है उसमें,वो मुझे याद नहीं करती, मैं उसको भूल नहीं पाता।

रिहाई दे दो हमें अपनी मोहब्बत की कफस से, कि अब ये दर्द हमसे और सहा नहीं जाता।

कौन है इस जहाँ मे जिसे धोखा नहीं मिला, शायद वही है ईमानदार जिसे मौक़ा नहीं मिला।

अब अकेला नहीं रहा मैं यारों, मेरे साथ अब मेरी तन्हाई भी है।

मोहब्बत होने में कुछ लम्हे लगते है, पूरी उम्र लग जाती है उसे भुलाने में।

बड़ी अजीब सी मोहब्बत थी तुम्हारी, पहले पागल किया, फिर पागल कहा, फिर पागल समझ कर छोड़ दिया।

हमने तो एक ही शख्स पर चाहत ख़त्म कर दी, अब मोहब्बत किसे कहते है मालूम नहीं।

भरम है, तो भरम ही रहने दो, जानता हूं मोहब्बत नहीं है, पर जो भी है, कुछ देर तो रहने दो।

रात भर जागता हूँ एक एसे सख्श की खातिर, जिसको दिन के उजाले मे भी मेरी याद नही आती।

Whatsapp Bio in Hindi Shayari

तेरे चेहरे के हजारों चाहने वाले, पर Baby मेरे Status के लाखो दिवाने।

ऐ खुदा अपनी अदालत में मेरी ज़मानत रखना, मैं रहूँ ना रहूँ, मेरे दोस्तों को सलामत रखना।

मैं चीज़ Original, तू जाली Note है… तेरी Body से ज़्यादा, मेरी DP Hot है।

हम शरीफ बच्चे है जनाब, जब तक माँ जागने के लिए न बोले मज़ाल है जो अपनी आँख भी खोल दे।

प्यार तो अचानक हो जाता है, जो सोच समझ कर किया जाये उसे सेटिंग कहते है।

दोस्ती कभी ख़ास लोगों से नहीं होती, जिनसे हो जाती है वही लोग ज़िन्दगी में ख़ास बन जाते है।

इतने भी ‪प्यारे‬ नही हो ‪तुम‬ बस मेरी ‪चाहत‬ ने तुम्हे ‪सर पर चढा रखा‬ है।

दोस्तों से बिछड़ के यह एहसास हुआ ग़ालिब थे तो कमीने, लेकिन रौनक भी उन्हीं से थी ।

मेरी रानी मेरा प्यार बहोत Heavy है, तेरे दिल का Processor उसे सहन नही कर पायेगा, फालतू में Hang हो जायेगी।

लोग इन्सान देखकर मोहब्बत करते हैं, मैने मोहब्बत करके इन्सानों को देख लिया।

Must Read

 

Share with your friends

Leave a Comment